आज करीब हर भारतीय शहर में यात्रियों के द्वारा Ola और Uber का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के एक सरकारी सेवा भी जल्दी शुरू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्दी पूरे भारत में “Sahkar Taxi” नामक टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी।
बुधवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने की घोषणा
बताते चलें कि इस संबंध में बुधवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पार्लियामेंट में प्लान पेश किया है। कहा गया है कि इसमें two-wheeler taxis, rickshaws, और four-wheeler taxis को शामिल किया जाएगा। इस प्लान के अनुसार इसका फायदा डायरेक्टली ड्राइवर को मिल सकेगा। यानी इसका अधिकतम लाभ किसी कारपोरेट के स्थान पर डायरेक्ट ड्राइवर के पॉकेट में जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि आने वाले महीनों में कॉरपोरेटिव बेसिस के तौर पर एक सरकारी कोऑपरेटिव सरकार टैक्सी सर्विस सेवा शुरू की जाएगी जो ओला और ऊबर की तरह ही काम करेगा। इसमें दो पहिया चार पहिया और रिक्शा से यात्री सफर कर सकेंगे।