मंगलवार को दुबई की सबसे बड़ी पार्किंग ऑपरेटर Parkin के द्वारा पार्किंग टैरिफ को लेकर नया बयान जारी कर दिया गया है। यह सारे नियम Zones W और WP में लागू होंगे। कम्पनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी गई है।

किन इलाकों में लागू होगा नया पार्किंग टैरिफ?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह पार्किंग टैरिफ Al Karama (318W), Al Qusais First (32W), Madinat Dubai and Al Melaheyah (321W), और Al Kifaf (324WP) में लागू होगा।
नए टैरिफ के अनुसार Al Kifaf (Zone WP) में सुबह 8:00 से सुबह 10:00 बजे और शाम 4:00 से रात 8:00 बजे तक Dh6 प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा। यह जोन उन स्थानों पर बने होते हैं जहां पर भारी भीड़ इकट्ठा होती है जैसे कि ट्रांसपोर्ट स्टेशन। वहीं स्टैंडर्ड जोन की बात करें तो Al Karama, Al Qusais First, Madinat Dubai और Al Melaheyah (Zone W) में पूरे दिन में Dh4 का भुगतान करना होगा।




