सऊदी में Directorate of Public Security के द्वारा यह घोषणा की गई है कि किसी भी प्रवासी को बिना आधिकारिक परमिट के मक्का में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि यह नियम बुधवार 23 अप्रैल से लागू हो जाएगा।

परमिट से जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि प्रवासियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास मक्का में एंट्री के लिए परमिट उपलब्ध हो। इसके अलावा ऐसे प्रवासी जिनके पास वर्क परमिट रेजिडेंस परमिट है जो की मक्का में ही जारी किया गया या फिर हज परमिट है तो उसे भी सऊदी में प्रवेश की अनुमति होगी।
अगर किसी प्रवासी के पास एंट्री परमिट नहीं पाया जाता है तो उसे मक्का के सिक्योरिटी चेक पॉइंट से ही वापस लौटा दिया जाएगा। अभी फिलहाल जल्द ही हज सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। भीड़ से बचने के लिए यह नियम जरूरी है। तीर्थ यात्रियों को परमिट ऑनलाइन भी जारी किया जाता है।




