संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए नई अपडेट जारी किया गया है। इसमें वाहन चालकों के लिए यह जानकारी दी गई है कि prepaid parking subscriptions का चुनाव भी किया जा सकता है। इसकी मदद से वह अपने चुन हुए paid parking spaces के हिसाब से वाहन को पार्क कर सकते हैं।
प्लान के हिसाब से चुन सकते हैं paid parking spaces
बताते चलें कि वाहन चालक अपने प्लान के हिसाब से paid parking spaces चुन सकते हैं। शारजाह के सभी इलाकों के लिए सब्सक्राइबर्स अपना पर्सनल सब्सक्राइबर्स चुन सकते हैं। शारजाह में 7 डे जोन के लिए 1 नवम्बर 2024 से नया टाईमिंग लागू कर दिया गया है। इसमें 8am से लेकर मिडनाइट तक पार्किंग के लिए शुल्क चुकाना होता है जबकि पहले यह शुल्क 8am से लेकर 10pm तक लगता था।
UAE : पेड पार्किंग से जुड़े नियमों में बदलाव,
शारजाह में Al Dhaid में अब अपना वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग शुल्क चुकाना होगा। इस साल 1 जनवरी से लागू हो चुका है। यह शनिवार से गुरुवार 8am से लेकर 10pm तक तक लागू होगा। वहीं शुक्रवार को यहां वाहन चालकों से शुल्क नहीं लिया जाता है।