UAE Golden Visa की मदद से कई प्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यह वीजा उन प्रवासियों के लिए जारी की गई है जो कि अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जैसे कि investors, entrepreneurs, specialised talent, आदि। इसमें बार-बार वीजा रिन्यूअल की समस्या नहीं होती है।
कामगारों को ऑक्यूपेशन के आधार पर बांटा गया है
Level 1 classification – Managers & Business Executives
Level 2 classification – Professionals Sciences, Engineering, Health, Education, Business and Management, Information Technology, Law, Sociology, और Culture
योग्य उम्मीदवारों को ही दी जाएगी गोल्डन विजा
Golden Visa के आवेदन के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए। सैलरी Dh30,000 या इससे अधिक होना चाहिए। इन शर्तों को पर न करने पर वीजा नहीं दिया जाएगा।
इन स्थितियों में गोल्डन वीजा को किया जा सकता है अस्वीकार
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर तय लिस्ट के योग्य जॉब नहीं मिलेगी तब वीजा कैंसिल किया जा सकता है। प्रॉपर डिग्री भी होनी चाहिए। अगर कोई कामगार सैलरी की क्राइटेरिया के आधार पर पूरा नहीं उतरता है तो उसे भी वीजा नहीं दी जाएगी। प्रॉपर एजुकेशनकल डॉक्यूमेंट नहीं होगा तो भी वीजा नहीं दिया जाएगा। सारा डॉक्यूमेंट भी पर्याप्त और वैध होना चाहिए।