संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित Dubai Duty Free (DDF) draws में हिस्सा लेकर एक यूएई रेजिडेंट ने दो बार जीत हासिल कर की है। उस व्यक्ति ने $1 million के साथ एक लक्जरी कार भी जीत लिया था। अबू धाबी में रहने वाले एक सीरियाई नागरिक ने यह ईनाम जीत लिया है।
सीरियाई नागरिक ने मारी बाजी
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस 64 वर्षीय सीरियाई नागरिक ने DDF ‘s Millennium Millionaire Series 495 में $1 million जीत लिया जो कि गुरुवार को Dubai International Airport के Concourse B में आयोजित किया गया था। इसके अलावा हसन ने 7 मार्च को भी एक टिकट खरीदा था।
Hassan यूएई में पिछले 33 सालों से रह रहे हैं। यहां पर वह Combined Group Contracting Company के लिए मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने इस रकम से पहले भी Mercedes Benz S500 जीत लिया था। गाड़ी जीतने की खुशी उन्हें अक्टूबर 2023 में मिली थी। वह दुबई ड्यूटी फ्री में लगातार भाग लेते आ रहे हैं।