संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के पहले करीब 500 भारतीयों को जेल की सजा से छुटकारा मिल रहा है। यूएई President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan ने फरवरी में ही बड़े स्तर पर कैदियों को माफ किया है।
हजारों कैदियों को किया जाएगा रिहा
बताते चलें कि यूएई प्रेसिडेंट के द्वारा 1,295 कैदियों को माफ कर दिया गया है और प्रधानमंत्री Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum के द्वारा 1,518 कैदियों को माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि बरी किए गए सभी कैदियों के आर्थिक दंड का भुगतान कर दिया जाएगा। इसकी मदद से कैदियों के परिवार को राहत मिलेगी और उन्हें आर्थिक दंड नहीं भुगतना होगा।
बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे नया जीवन शुरू
इस बात की जानकारी दी गई है कि वह बिना किसी परेशानी के नया जीवन शुरू कर सकेंगे। शेख के द्वारा यह माफी अलग अलग नागरिकता के लोगों को दी गई है। इसकी मदद सिर्फ अपने परिवार से मिल सकेंगे और उनके साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर सकेंगे। शेख की तरफ से इन कैदियों के लिए रमजान का यह सबसे बड़ा तोहफा है।