अबू धाबी में अब कई स्थानों पर ड्राइवरलेस राइड की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा यात्रियों को Zayed International Airport पर भी दिया जाएगा। यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
Mobile application के द्वारा बुक किया जा सकेगा टिकट
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्री TXAI या Uber के driveless trip के लिए मोबाइल एप्लीकेशन से ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। Zayed International Airport पर यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे। अधिकारियों ने इसके पहले और दूसरे चरण की टेस्टिंग Yas और Saadiyat Islands में किया है।
अबू धाबी में मौजूद स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सेक्टर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। Space 42 और Uber के साथ मिलकर इस टैक्सी का संचालन किया जा रहा है। धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जा रहा है और अबू धाबी के अलग-अलग इलाकों में इसकी सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी।