संयुक्त अरब अमीरात में रमजान का महीना धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को इफ्तार की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। रमजान का महीना खत्म होने वाला है जिसके बाद ईद मनाई जाएगी। कर्मचारियों को इस ईद के मौके पर लंबी छुट्टी मिलने वाली है।
इफ्तार का आयोजन
संयुक्त अरब अमीरात में Emirates Red Crescent (ERC) के साथ मिलकर Fatima Bint Mubarak Ladies Sports Academy (FBMA) ने Al Ain में Hazza Bin Zayed स्टेडियममें इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों के लिए खाद्य पदार्थ की व्यवस्था की गई।
इस दौरान बड़े स्तर पर रोजा रखने वाले लोगों के लिए खाद्य पदार्थ की व्यवस्था की गई। उनके लिए 23,000 iftar meals और 5,000 fast-breaking meals की व्यवस्था की गई। यहां पर 28000 से अधिक लोग पहुंचे थे जिसमें यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लोकल संस्थान और कम्युनिटी सहित कंपनियों में काम करने वाले लोग भी पहुंचे थे।