संयुक्त अरब अमीरात में कुछ ही समय पहले कामगारों के लिए इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च किया गया है। इस इंश्योरेंस स्कीम के जरिए भारतीय ब्लू कॉलर वर्कर को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कहा गया है कि किसी भी तरह के गंभीर हादसे या मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
कई सहयोगियों के साथ मिलकर शुरू की गई है यह सेवा
बताते चलें कि यह सेवा दुबई में Consulate General of India ने भारतीय ब्लू कॉलर वर्कर के मुख्य कर्मचारियों, Nexus Insurance Brokers aury Dubai National Insurance (DNI), इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर इस अफॉर्डेबल पैकेज की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा कामगारों को बेहतर स्वास्थ्य और सेवाओं के लिए शुरू किया गया है।
कामगारों को Dh32 तक के कम कवरेज में Dh35,000 तक का कवरेज प्रदान किया जाएगा। Dubai National Insurance के द्वारा यह प्रपोजल पेश किया गया है। कामगारों के साथ किसी तरह की अनहोनी होने पर उनके शव को वापस भारत भेजने के लिए फैमिली मेंबर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके लिए Dh12,000 की मदद दी जाएगी।