दुबई पुलिस ने एक प्रवासी व्यक्ति को सम्मानित किया है जिसने पिछले साल आई बाढ़ में करीब पांच लोगों को डूबने से बचाया था। इस दौरान उन्हें कुछ चोटें भी आई थी लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और लोगों को बचाने में अपना योगदान दिया।
28 वर्षीय भारतीय प्रवासी Shahvez Khan को सम्मानित किया गया
इस मुश्किल समय में लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय भारतीय प्रवासी Shahvez Khan के रूप में हुई है। वह यूएई में एक ट्रेनी ऑडिटर के तौर पर काम करते हैं। पिछले साल अपनी महीने में आई भारी बाढ़ के कारण यूएई में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। उसे समय अलग-अलग स्थान पर डूब रहे लोगों की मदद पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी कर रहे थे।
इस समय की एक घटना है जब डूब रही एसयूवी कार से Shahvez ने अपनी जान खतरे में डालकर 5 लोगों की जान बचाई थी। इस बहादुर भारतीय प्रवासी को सम्मानित करते हुए Colonel Ali Khalfan Al Mansouri ने एक सर्टिफिकेट, मेडल और Dh1,000 के कैश रिवॉर्ड से सम्मानित किया है।