संयुक्त अरब अमीरात सहित सभी स्थानों पर रमजान का महीना 1 मार्च से शुरू होने वाला है। इसके लिए नागरिकों के द्वारा शॉपिंग शुरू कर दी गई है। यूएई में कई स्थानों पर ग्राहकों के लिए भारी छूट दी जा रही है। यूएई में करीब 644 major outlets पर रमजान के दौरान 10 हजार से अधिक प्रोडक्ट पर ग्राहकों को भारी छूट दी जाएगी।

Ministry of Economy ने दी जानकारी
बताते चलें कि Ministry of Economy ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए यह कहा है कि यूएई में रमजान के दौरान करीब 10,000 प्रोडक्ट पर 50% discounts ऑफर दिया जा रहा है। Lulu Hypermarket के करीब 600 से अधिक ब्रांचेस में 5,500 प्रोडक्ट पर 65% की छूट दी जा रही है। वहीं करीब 5 हजार प्रोडक्ट पर 60% से अधिक छूट दी जा रही है।
रमजान के समय खाद्य पदार्थ की मांग बढ़ जाती है जिसकी पूर्ति के लिए यह जरूरी है कि खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। अबू धाबी ट्रेडर्स के द्वारा दुबई में डेली इंपोर्ट करीब 15,000 tonnes, से लेकर 6,000 tonnes तक का है। वहीं यह गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है कि 9 बेसिक प्रोडक्ट जैसे कि oils, eggs, dairy, rice, sugar, poultry, legumes, bread और wheat के कीमतों को बढ़ाने पर रोक लगाई गई है।



