ईमानदारी दिखाने वाले शख्स को किया गया सम्मानित
दुबई पुलिस के द्वारा ईमानदारी दिखाने वाले शख्स सम्मानित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को Jumeirah Beach पर कीमती सामान मिला है जिसे उसने पुलिस को लौटा दिया। उस व्यक्ति ने ऐसा करके नेक काम किया है जिसके बाद उसे सम्मानित कर दिया गया है। दरअसल बीच पर कई ऐसे कीमती सामान होते हैं जो लोगों के द्वारा छूट जाते हैं।
बताते चलें कि Tourism Police Department के Acting Deputy Director, Lieutenant Colonel Mohammad Abdul Rahman ने इस लड़के को सम्मानित किया है जिसने सड़क पर मिले Dh4,000 को पुलिस के हवाले कर दिया है।
सभी ने ईमानदारी के लिए की सराहना
बताया गया है कि सभी ने उनकी ईमानदारी के लिए सराहना की है। Mohammed ने भी दुबई पुलिस का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा किया है। लोगों को इस तरह के अच्छे काम और ईमानदारी के लिए पुलिस अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया जाता है।