संयुक्त अरब अमीरात में पार्किंग सेवाओं को और भी आसान किया जा रहा है। इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों को सब्सक्रिप्शन संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगे जिसकी मदद से पेमेंट आदि से संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना होगा। Parkin Company PJSC नामक कंपनी के द्वारा यह सेवाएं प्रदान की जा रही है।
समय की होगी बचत
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि अगर कोई वाहन चालक इन सेवाओं का लाभ उठाता है तो उन्हें पार्किंग के दौरान समय की बचत होगी। इसकी मदद से टाइम लिमिट के रिन्यू करने या फिर जुर्माने से संबंधित होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
इसका लाभ वाहन चालक आसानी से Parkin app और website से उठा सकते हैं। इसकी मदद से पार्किंग जोन में सहूलियत वाला पार्किंग स्पॉट मिलता है। शुल्क की बात करें तो इसमें एक महीने के लिए Dh250 और तीन महीने के लिए Dh700 का भुगतान करना होगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट पर UAE Pass या गेस्ट यूजर के तौर पर लॉगिन कर सकते हैं। फिर अपना कॉन्टैक्ट डिटेल और Emirates ID नंबर प्रदान करें और सब्सक्रिप्शन के शुरुआत की तारीख चुनें। SMS वेरिफिकेशन के लिए one-time password (OTP) इंटर करें। फिर वाहन का डिटेल इंटर करें। फिर आखिर में पेमेंट करे।