हज तीर्थ यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों को काफी सावधानी से अपनी प्लानिंग करनी चाहिए। साथ ही समय रहते सभी तैयारियां भी कर लेनी चाहिए। सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जारी किया गया हेल्थ टिप्स का अच्छी तरह पालन करना चाहिए। यूएई से हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है।

मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया गाइडलाईन
संयुक्त अरब अमीरात में हज तीर्थ यात्रियों के लिए Ministry of Health and Prevention (MOHAP) और Emirates Health Services ने कुछ सुझाव दिए हैं जिनका पालन अच्छी तरह करना जरूरी है। हज के लिए तीर्थ यात्रियों को प्रस्थान के पहले जरूरी टीकाकरण को पूरा कर लेना चाहिए तभी वह सुरक्षित रह सकते हैं। इन टीकाकरण की मदद से वह संक्रामक बीमारियों से बच सकेंगे और सुरक्षित रह सकेंगे।
हज की प्लानिंग कर रहे तीर्थ यात्रियों को यात्रा के 10 दिन पहले टीका लेना जरूरी होगा। इसमें Meningococcal vaccine, Influenza vaccine और Pneumococcal vaccines शामिल हैं। इन वैक्सीन से तीर्थ यात्रियों का इम्यून सिस्टम बेहतर होगा और उनके यात्रा के दौरान बीमार पड़ने की संभावना कम होगी। यात्रा के 15 दिन पहले टीकाकरण की प्रक्रिया पूरा कर लें। सभी जरूरी आइटम्स को पैक कर लें।





