GDRFA के द्वारा जारी किया गया अलर्ट

शुक्रवार को General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा Eid Al Adha हॉलीडे के मौके पर residence visas और entry permits की सेवाओं को लेकर अपडेट जारी किया गया है। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति को भेजो और एंट्री परमिट से जुड़े काम की जरूरत पड़ती है तो उन्हें कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा। 

15 से 18 जून के बीच ऑपरेटिंग टाईमिंग को लेकर जारी किया गया है अपडेट

बताया गया है कि Dubai International Airport पर Customer Happiness Centre में वीजा और परमिट की सेवा 24/7 प्रदान की जाएगी। इसके अलावा Al Aweer Customer Happiness Centre को पूरी छुट्टी के दौरान 6am से लेकर 10pm तक संचालित किया जायेगा।

किसी तरह की जानकारी के लिए कर सकते हैं संपर्क?

अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि GDRFA’s transactions से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए Amer call centre के toll-free number 8005111 पर 24/7 पर संपर्क कर सकते हैं। 

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."