उत्तम सुविधा के लिए इस्तेमाल की जा रही है नई तकनीक
सऊदी Hajj season 2024 के दौरान तीर्थ यात्रियों को उत्तम सुविधा प्रदान करने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार तीर्थ यात्रियों को मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू की गई है।
बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्री और Saudi Red Crescent Authority (SRCA) के Board of Directors के चेयरमैन Fahad Al Jalajel के द्वारा बुधवार को इस सेवा का उद्घाटन किया गया है।
तीर्थ यात्रियों की कई बार हालत हो जाती है गंभीर
ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि तीर्थ यात्रियों की हालत गंभीर हो जाती है और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर उन्हें तुरंत मेडिकल सेवाएं प्रदान नहीं की गई तो उनके जान जाने का खतरा रहता है। बीमार तीर्थ यात्री को बेहतर ट्रांसपोर्ट सेवा प्रदान करने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। इमरजेंसी केस को संभालने के लिए हाइली क्वालिफाइड टीम तैनात रहती है।