सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को हर तरह से यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। जांच के दौरान शारजाह पुलिस ने करीब 3,802 violations दर्ज किया है। यह डाटा आंतरिक मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है। खासकर बच्चों के मामले में खास सावधानी बरतनी जरूरी है।

छोटे बच्चों को आगे की सीट पर न बैठाएं
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि छोटी बच्चों की सुरक्षा के लिए भी ट्रैफिक गाइडलाइन जारी किए गए हैं जिसका पालन जरूरी है। ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 10 वर्ष है उस काम है और उनकी हाइट 145cm से कम है उन्हें वाहन के फ्रंट सीट पर बैठने की अनुमति नहीं है। शारजाह में इस तरह के करीब 2,600 cases हैं।
वहीं अजमान में 896, अबू धाबी में 161, दुबई में 118 उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। अगर कोई वाहन चालक सीट से संबंधित इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने के तौर पर उन्हें Federal Traffic Law के अनुसार Dh400 का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।





