संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं प्रवासी अपने परिजन या दोस्तों को 90 दिन के विजिट वीजा पर बुला सकते हैं। अगर आप भी अपने घर से यूएई में किसी को विजिट विजा पर बुलाना चाहते हैं तो आसानी से इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं इस VISA के लिए आवेदन?
इस वीजा के लिए आवेदन ICP Smart Services website: smartservices.icp.gov.ae, ICP mobile app – ‘UAEICP’ या ICP के टाइपिंग सेंटर से कर सकते हैं। जिन प्रवासी के पास Abu Dhabi, Sharjah, Ajman, Ras Al Khaimah, Fujairah, या Umm Al Quwain का Residence वीजा है वहीं विजिट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितना लगेगा शुल्क?
Visa के आवेदन शुल्क की बात करें तो सिक्योरिटी शुल्क Dh1,025, रिक्वेस्ट शुल्क Dh100, इश्यू शुल्क Dh300, E-services fees Dh28, ICP fees Dh22 और स्मार्ट सर्विस शुल्क Dh100 लगता है। इस वीजा के लिए घर बैठे ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखना चाहिए कि वीजा एक्सपायर होने से पहले ही रिन्यू या एग्जिट करना चाहिए।