एक वाहन चालक बड़े हादसे से बच गया
बुधवार को शारजाह में एक वाहन चालक बड़े हादसे से बच गया। वाहन में आग लगने के तुरंत पहले ही वह वाहन से दूर हो गया। Al Ittihad पर लगे आग को शारजाह की Civil Defence team ने बुझा लिया है।

इस प्रक्रिया में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
बताते चलें कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। घटना की मिलते ही Firefighters, police patrols और ambulances की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची। हादसे के कारण ट्रैफिक भी लग गया। पुलिस ने आग बुझा लिया लेकिन इस प्रक्रिया में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।



