एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया
दुबई के JBR इलाके में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। Brigadier Jamal Salem Al Jallaf, Director of Criminal Investigation Department (CID) ने बताया कि Dubai Police Command and Control Centre को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति पर खाली बोतल से हमला किया गया जिसके बाद वह जख्मी हो गया।

लोक अभियोजन भेजा गया
बताते चलें कि अपील किया गया है कि ‘Police Eye’ के द्वारा इस तरह की घटना की शिकायत की अपील की गई है। यह प्रक्रिया Dubai Police official website www.dubaipolice.gov.ae और Dubai Police smart app के द्वारा पूरी की जा सकती है। इस मामले में आरोपी को लोक अभियोजन भेज दिया गया है।



