पिछले कुछ दिनों में हुए हादसों में 19 लोग घायल हुए
दुबई ट्रैफिक पुलिस के Director of the General Department ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में हुए हादसों में 19 लोग घायल हुए हैं। Brigadier Saif Muhair Al Mazrouei said most traffic का कहना है कि सभी हादसे यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हुए हैं।
आपको बताते चलें कि सड़क पर निकलने के साथ ही आप पर आपके साथ साथ दूसरों की भी जिम्मेदारी आ जाती है। यातायात नियमों का पालन करके आप अपने साथ साथ दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा पुलिस के द्वारा कई अभियान भी चलाए जाते हैं। उनकी मदद से भी आप कुशल हो सकते हैं।