कई तरह की सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ

अगर आप UAE-based airline से यूएई में जाते हैं तो कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। प्लेन टिकट की मदद से आपको कई तरह के डिस्काउंट और hotels, spas, restaurants, और theme parks में एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिल जायेगा।

इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको UAE-based airline जैसे कि Emirates या Etihad के द्वारा सफर करना होगा।

कैसे उठा सकते हैं स्पेशल डील का लाभ?

बताते चलें कि इस स्पेशल डील का लाभ आप अपनी बोर्डिंग पास को दिखाकर उठा सकते हैं। वहीं एयरलाइन अपने बोर्डिंग पास पर कई थीम पार्क, 5 स्टार होटल रिजर्वेशन में डिस्काउंट प्रदान करता है।

Dubai International Airport (DXB) पर यात्रियों को telecom operator du की तरफ से complimentary ‘Tourism SIM card’ दिया जायेगा। जो भी यात्री transit visa, visit visa या visa on arrival पर आया है या जीसीसी नागरिक है वह इस ऑफर का लाभ उठा सकता है और 24 घंटे के लिए 1GB का डाटा भी दिया जाता है। 

यह भी मिलेगी सेवा

वहीं सिम के पीछे Quick Response (QR) code होगा जिसे स्कैन करने के बाद ‘ALSAADA’ app डाउनलोड कर सकेंगे और General Directorate of Residency and Foreigners Affairs – Dubai (GDRFAD) के द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.