तेजी से वायरल हो रही हैं खबरे
आजकल तेजी से सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं। खबरों के तेजी से आदान-प्रदान के बीच लोग खबरों की सत्यता को जानने को अधिक महत्व नहीं देते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर कोई भी खबर आपके पास आती है तो इस बारे में जानकारी जरूर लें कि वह खबर सच्ची है या नहीं।
रेलवे को लेकर तेजी से फैल रही है यह खबर
बताते चलें कि Northern Railway को लेकर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि चूहे को हटाने के लिए रेलवे के द्वारा लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। TOIIndiaNews report में इस बात की जानकारी दी गई है कि Northern Railway के Lucknow division ने 3 साल में 168 rodents को पकड़ने के लिए ₹ 69.5 lakh खर्च किए हैं।
इसके अनुसार एक को पकड़ने के लिए ₹ 41,000 खर्च किए गए हैं।
A @TOIIndiaNews report claims that the Lucknow division of Northern Railway has spent ₹ 69.5 lakh to catch 168 rodents over 3 years, amounting to ₹ 41,000 per rodent #PIBFactCheck
🔯This article is #Misleading
🔯The cost incurred is preventative in nature
(1/2) pic.twitter.com/g16ovQ1sdu
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 17, 2023
फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया गलत
PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को गलत पाया है। यह कहा गया है कि यह खबर मिसलीडिंग है।