दुबई और अबू धाबी एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नई सेवा शुरू की गई है। यात्रियों के लिए लगेज स्टोरेज की सुविधा काफी कम कीमत में प्रदान की जा रही है। ऐसा होने से यात्रियों को लगेज से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लगेज से संबंधित परेशानियों का नहीं करना होगा सामना
बताते चलें कि एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि जो भी यात्री ट्रांसलेट करते हैं उन्हें शहर में यात्रा के दौरान अपने लगेज को कहीं अच्छे स्थान पर रखने की दिक्कत सताती है। Flight से पहले वह baggage-free भी घूम सकते हैं। Dubai International Airport के तीनों टर्मिनल पर लगेज स्टोरेज की सुविधा दी जाती है।
लगेज स्टोरेज के लिए कितना लगता है शुल्क?
इसके शुल्क की बात करें तो यह सुविधा तीनों टर्मिनल पर 24/7 प्रदान की जाती है। स्टैंडर्ड साइज के लिए यात्रियों को Dh40 का शुल्क चुकाना होगा। वहीं वैल्यूएबल लगेज के लिए यात्रियों को Dh50 का भुगतान करना पड़ता है।





