संयुक्त अरब अमीरात में National Center of Meteorology (NCM) के द्वारा मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है जिसमें बताया है है कि मौसम कुछ अच्छा नहीं रहेगा। अलग अलग स्थान पर बदल छाएं रह सकते हैं।

रविवार सुबह और शाम में बादल छाए रहेंगे
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि ऐसा हो सकता है कि रविवार को सुबह और शाम में अलग-अलग इलाकों में बादल छाए रहें। कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। तापमान की बात करें तो आंतरिक इलाकों में तापमान 33°C से लेकर 38°C तक हो सकता है। वहीं कोस्टल इलाकों में यह तापमान 31°C से लेकर 36°C तक हो सकता है।
वहीं पहाड़ों इलाकों में यह तापमान 20°C से लेकर 24°C तक तापमान हो सकता है। हल्की से मध्यम तक की स्पीड में हवाएं बह सकती हैं जिनकी स्पीड 35 km/h हो सकता है। इस दौरान वाहन चालकों से अपील की गई है कि उन्हें बड़े ही सावधानी से वहां चलना चाहिए वरना परेशानी हो सकती है।





