यूएई और भारत के बीच शुरू की जाएगी सेवा
संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच समर हॉलीडे के दौरान अधिक संख्या में विमानों के संचालन की बात कही गई है। समर के दौरान दोनों देशों के बीच यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि भारत और यूएई के बीच प्रति सप्ताह 24 अतिरिक्त उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा। इन उड़ानों की मदद से भारतीय यात्रियों सहित टूरिस्ट के लिए Abu Dhabi, Ras Al Khaimah और Dubai में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर यात्रा विकल्प प्रदान किया जायेगा।
दुबई रूट पर चार और विमानों को जोड़ा जाएगा
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई रूट पर चार और विमानों को जोड़ा जाएगा। दुबई के लिए साप्ताहिक 84 विमान अबू धाबी के लिए 43 विमानों का संचालन किया जायेगा। जून और अगस्त के बीच समर हॉलीडे के दौरान यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। Dammam, Jeddah, और Sharjah के लिए भी विमानों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।