मांगने वाले लोगों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही
संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के दौरान beggars के खिलाफ जांच तेज कर दी जाती है क्योंकि इसी दौरान वह लोगों को भावुक कर खूब लूटपाट करते हैं। रमजान के पहले दो सप्ताह में दुबई पुलिस ने करीब 202 beggars को गिरफ्तार किया है। रमजान के दौरान anti-begging campaign शुरु किया है ताकि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जा सके।
बुधवार को अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐसे आरोपी यूएई में विजिट वीजा पर आते हैं और गलत काम करके पैसे कमाने की कोशिश करते हैं। रमजान के दौरान लोगों को भावुक करके पैसे ऐंठते हैं।
आरोपियों को दी जाएगी जेल की सजा
यह साफ-साफ कहा गया है कि जो भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करते पाया जाता है उसके खिलाफ कानून कार्यवाही की जाएगी। उसपर कम से कम Dh5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही तीन महीने तक की जेल की भी सजा हो सकती है।
पब्लिक से भी अपील की गई है कि वह भावुक होकर इस अपराध को बढ़ावा न दें बल्कि अगर कोई ऐसा करता है तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में करें।