UAE residents को यात्रा की अनुमति
UAE ने 6 प्रतिबंधित देशों में फंसे हुए UAE residents को यात्रा की अनुमति दे दी है। इन देशों की लिस्ट में India, Pakistan, Sri Lanka, Nepal, Nigeria और Uganda शामिल हैं।
यूएई में मान्यता प्राप्त वैक्सीन की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
- Pfizer-BioNTech
- Sinopharm
- Oxford-AstraZeneca
- Moderna
- Sputnik V
दूसरा डोज यात्रा के कम से कम 14 दिन पहले लेना जरूरी
वहीं The National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) ने कहा है कि यात्रियों का पूर्ण रूप से टीकाकृत होना आवश्यक है। दूसरा डोज यात्रा के कम से कम 14 दिन पहले लेना जरूरी होगा।