यूएई रेजिडेंट्स के लिए उड़ानों के संचालन की अनुमति 

मौजूदा हालात को देखते हुए यूएई रेजिडेंट्स के लिए उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। मंगलवार को दुबई की एयरलाइन Emirates ने बताया कि यात्रा के लिए यात्रियों का पूर्ण रूप से टीकाकृत होना आवश्यक है। यानी कि आपको यात्रा की अनुमति तभी होगी जब आपने कोरोनावायरस वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया हो।

Emirates airline 1

12 देशों की लिस्ट भी जारी

साथ ही Emirates ने 12 देशों की लिस्ट भी जारी की है जिनके द्वारा फंसे हुए रेजिडेंट्स वापस आ सकते हैं या ट्रांसिट कर सकते हैं। 5 अगस्त 2021 से योग्य यात्रियों को यात्रा की अनुमति दे दी गई है। भारत-पाकिस्तान समेत सभी चुनिंदा देशों में इस खबर से सवालों की बाढ़ आनी शुरू हो गई है।

क्या होगी शर्त?

यात्रा के कम से कम 14 दिन पहले यात्री को वैक्सीन ले लेना होगा और certificate प्रूफ भी प्रस्तुत करना होगा। साथ में ICA की अनुमति भी जरूरी होगी।

कुछ सेक्टर को टीकाकरण से छूट भी दी गई है

वहीं National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) के द्वारा कुछ सेक्टर को टीकाकरण से छूट भी दी गई है। यानी कि अगर उन्होंने टीका नहीं भी लिया होगा तो उन्हें यात्रा की अनुमति होगी। इसमें शामिल लोगों का लिस्ट कुछ इस प्रकार है :

  • UAE में कार्यरत Doctors, nurses और technicians.
  • शिक्षण संस्थान में कार्यरत शिक्षक।
  • Students, humanitarian cases.
  • federal और local government agencies में काम करने वाले लोग।
  • यूएई में इलाज करा रहे मरीज़।

इन प्रतिबंधित देशों को मिली है छूट:

  • India
  • Pakistan
  • Sri Lanka
  • Nigeria
  • Uganda
  • Nepal ( flydubai के द्वारा संचालित)

इन देशों के योग्य यात्री यूएई से ट्रांसिट कर सकते है :

  • Afghanistan
  • Bangladesh
  • Indonesia
  • South Africa
  • Vietnam
  • Zambia

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment