संयुक्त अरब अमीरात ने आज सोमवार को फ्रंटलाइन कामगारों के लिए वैक्सीन को अप्रूवल दे दिया है. आज सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री अब्दुल रहमान अल वाइस ने इस बात की जानकारी दें.
उनके अनुसार फाइनल स्टेज में प्रवेश कर चुके वैक्सीन ने तय किए गए रिजल्ट को दिया है और अध्ययन में पाया गया है कि यह हर तरीके से सुरक्षित है और जल्द ही रिव्यू करके इसे फ्रंटलाइन वर्कर को दिया जाएगा.
UAE approves COVID-19 vaccine for front-line workers
The announcement was made on Mondayhttps://t.co/LWOjPZaSMo pic.twitter.com/T7lSYum8sF— Gulf News (@gulf_news) September 14, 2020
वैक्सिंग के तीसरे चरण में अध्ययन के बाद यह बातें सामने आई हैं कि वैक्सीन जरूरत के हिसाब से पर्याप्त एंटीबॉडी बनाने में सक्षम है और लोगों को देने में भी यह सुरक्षित है.GulfHindi.com