अभियान चलाकर लोगों की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम करती रहती है
दुबई पुलिस अक्सर कई तरह के अभियान चलाकर लोगों की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम करती रहती है। एक बार फिर से दुबई पुलिस ने bicycle और e-scooter की सेफ्टी के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया था। Jumeirah में कई वाहन चालकों को इसकी मदद से सुविधा दी जाएगी।
बताते चलें कि इस अभियान के द्वारा अमीरात को bicycle-friendly बनाने की कोशिश की जा रही है। इस अभियान का मकसद cyclists और e-scooter के वाहन चालकों में जागरूकता फैलाना है। हेलमेट पहनना, बड़े वाहनों से प्रयाप्त दूरी बनाए रखना और ब्रेक का सही होना जरूरी है।
सभी में जागरूकता फैलाकर लोगों की सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है
इस अभियान के द्वारा सभी में जागरूकता फैलाकर लोगों की सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है। Colonel Jumaa Salem bin Suwaidan, Acting Director of the General Department of Traffic at Dubai Police ने बताया है कि सभी चालकों को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए खासकर हाईवे पर इसका ध्यान रखना जरूरी है।