UAE में कामगारों के लिए जरूरी, यहां ले सकते हैं मुसीबत में मदद 

संयुक्त अरब अमीरात में billion meals initiative के तहत पिछले साल करीब 600 million meals डोनेट किए गए थे। इस साल भी कुछ इसी तरह का प्लान है। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में कई एशियाई और अरबी रेस्टोरेंट हैं जो ब्लू कॉलर वर्कर और विजिट वीजा वाले लोगों को मुफ्त में खाना प्रदान करते हैं। खासकर उन देशों की मदद की जाती है जहां पर कमाई कम है। यहां पर कामगार आसानी से अपना पेट भर सकते हैं और अपनी जरूरत अनुसार यहां मदद ले सकते हैं।

कई बार कामगार विजिट वीजा पर यूएई जाकर एजेंट के धोखे में फंस जाते हैं। नौकरी न होने के कारण पैसों की कमी हो जाती है। खाने की समय उत्पन्न हो जाती है। ऐसी स्थिति में यहां आपकी बहुत मदद हो सकती है। आइए इनकी लिस्ट जानते हैं।

Yummy Dosa: 

यह एक भारतीय खाद्य प्रतिष्ठान है जहां उल्लू को सिखाने का पैसा नहीं दिया जाता है जो ब्लड डोनेट करते हैं या फिर जिनके पास खाने का पैसा नहीं होता है। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर Jugal Parekh हैं जिन्होंने कहा है कि जो लोग अपना ब्लड डोनेट करते हैं वह ब्लड डोनेशन रिसिप्ट के साथ आराम से दुबई और शारजाह के तीनों प्रतिष्ठान में निशुल्क कहना खा सकते हैं।

Khair Darbar

Al Quoz में स्थित यह रेस्टोरेंट blue-collar workers समेत जो लोग निशुल्क खाने की इच्छा रखते हैं उन्हें मुफ्त में खाना प्रदान करता है।

Pak Khair Darbar

यह रेस्टोरेंट Deira Dubai में स्थित है जहां पाकिस्तानी और भारतीय खाना दिया जाता है। यहां पर भी जरूरतमंद को निशुल्क भोजन दिया जाता है।

Foul W Hummus

यह एक अरबी रेस्टोरेंट है जहां भूखे लोगों का निशुल्क पेट भरा जाता है।

Shinwari Tikka

यह Deira में स्थित है जहां जरूरतमंद को निशुल्क भोजन दिया जाता है।

Fatta Kawareh

यह एक Egyptian eatery है जो कि Abu Hail में स्थित है जहां लोगों को निशुल्क खाना दिया जाता है।

Karachi Star

यहां पर जरूरतमंद और विजिट वीजा पर आए जरूरतमंद को मुफ्त में भोजन दिया जाता है। यहां पाकिस्तानी और भारतीय दोनों खाना मिलता है।

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."