संयुक्त अरब अमीरात में आने वाली टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर है। यह कहा गया है कि विदेश से आने वाले टूरिस्ट को biometrics और Iris scans के लिए अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। अब यात्रियों के लिए स्मार्ट गेट की सुविधा शुरू की गई है जिससे इमीग्रेशन की प्रक्रिया चंद सेकंड में पूरी हो जाएगी।
मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है ऐप
बताते चलें कि Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) के द्वारा ऐप जारी किया गया है जो एयरपोर्ट पर इस्तेमाल किया जाएगा। अबू धाबी के Zayed International Airport पर नया ऐप लॉन्च किया गया है। दरअसल UAE Pass Track एक मोबाइल ऐप है जो यूएई आने वाले टूरिस्ट को देश में एंट्री के पहले ही रजिस्टर होने की अनुमति देता है।
इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद यात्री Zayed International Airport पर स्मार्ट गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि यात्रियों को इमीग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। इसी वक्त इस सेवा को जल्द ही दुबई और शारजाह एयरपोर्ट पर भी लागू किया जाएगा।