कोरोना के साथ साथ mucormycosis के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है
भारत में कोरोना के साथ साथ mucormycosis के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब तक black fungus के 9,000 मामले सामने आएं है। Abu Dhabi की एक health entity ने black fungus को लेकर लोगों को जानकारी दी है।
यह fungus कोरोना की तरह एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलेगा
Abu Dhabi Public Health Centre (ADPHC) ने बताया है कि यह fungus कोरोना की तरह एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलेगा। लेकिन यह हवा के माध्यम से जरूर फैलेगा। यह weak immune systems वाले लोगों पर हमला करता है और उन्हें अपना शिकार बनाता है।
sinuses या lungs को प्रभावित करता है
बता दें कि यह sinuses या lungs को प्रभावित करता है। इससे मरीज़ में chest pain, breathing difficulties, coughing blood और blurred or double vision की समस्या होती है।