law में बदलाव करके अधिक से अधिक लोगों को सुविधा देने की कोशिश
UAE citizenship law में बदलाव करके अधिक से अधिक लोगों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए आवेदन कौन से लोग कर सकते हैं? आवेदन के लिए किस तरह की जरूरतों का ध्यान रखना होगा? इसकी क्या प्रक्रिया होगी? क्यों UAE सरकार यह सुविधा दे रही है? इस तरह के सवालों का जवाब इस आर्टिकल में दिया गया है।
ऐसे लोग देश की तरक्की में भागीदार होते हैं
सरकार चाहती है कि अलग अलग देशों से विभिन्न क्षेत्रों में महारत लोग यूएई में ही रहें क्योंकि ऐसे लोग देश की तरक्की में भागीदार होते हैं। यही कारण है कि इस तरह के लोगों के लिए ही UAE citizenship law में बदलाव किया गया है।
किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा?
Investors, Doctors, Specialists, Inventors, Scientists, Talents, Intellectuals, Artists सहित इनके परिवार के सदस्य को भी UAE citizenship का लाभ दिया जाएगा।
यह होगी शर्त
इसके लिए आवेदक इन्वेस्टर होने चाहिए और UAE citizenship के लिए UAE में अपनी प्रॉपर्टी होनी चाहिए। अगर यह आवेदन को सहमति मिल जाती है तो इससे आपकी वास्तविक citizenship पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।