सऊदी पर किए जा रहे अटैक की संयुक्त अरब अमीरात ने कड़ी निन्दा की
हुती विद्रोहियों के द्वारा सऊदी पर किए जा रहे अटैक की संयुक्त अरब अमीरात ने कड़ी निन्दा की है। आरोपियों के द्वारा बॉम्ब वाले ड्रोन और बैलेस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया जाता है ताकि वह नागरिकों को बुरी तरह क्षति पहुंचा सके।
यह अटैक वास्तव में निंदनीय है
अलग-अलग स्थानों पर किए जा रहे यह अटैक वास्तव में निंदनीय है। हालांकि सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन, Royal Saudi Air Defence Forces, और Royal Saudi Air Force के द्वारा ड्रोन और मिसाइल को ही नष्ट कर आरोपों के मंसूबे पर पानी फेर दिया जाता है लेकिन फिर भी नागरिकों को जो क्षति पहुंचती है उसे ठीक कर पाना मुमकिन नहीं।
अमानवीय हरकतों को रोकने के लिए तुरंत बड़ा कदम उठाना जरूरी
यूएई के Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation (MoFAIC), ने बताया है कि हुती विद्रोहियों के द्वारा किए जा रहे यह अटैक इस बात की गवाही देते हैं कि वह दुनिया के किसी भी नियम कानून को नही मानते हैं और इनकी यह सारी अमानवीय हरकतों को रोकने के लिए तुरंत बड़ा कदम उठाना जरूरी है।