शुक्रवार को 2,160 कोरोना के नए मामले मिलें

UAE Ministry of Health and Prevention ने बताया कि शुक्रवार को 2,160 कोरोना के नए मामले मिलें, 2,391 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए और 4 मरीज़ों की मृत्यु हो गई। 239,268 additional tests के दौरान इन नए मामलों की पुष्टि हुई। अभियान के जरिए अब तक 34.9 million tests किए जा चुके हैं।

संयुक्त अरब में कुल 436,625 कोरोना के मामले हो गए और 418,496 रिकवरी हुए हैं

बता दें कि आज यानि कि 19 मार्च को संयुक्त अरब में कुल 436,625 कोरोना के मामले हो गए और 418,496 रिकवरी हुए हैं। गुरुवार को French Prime Minister Jean Castex ने बढ़ते कोरोना को कम करने के लिए लिमिटेड lockdown लगा दिया है। सभी गैर जरुरी businesses को बंद करने का आदेश दे दिया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment