एक नजर पूरी खबर
- यूएई में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का साया
- एक मरीज ने 45 लोगों को किया संक्रमित, एक की मौत
- यूएई स्वास्थ्य प्रवक्ता ने की लोगों से अपील
एक कोविड पॉजिटिव यूएई निवासी तीन परिवारों में संक्रमण फैलाने के कारण बना। दरअसल वह पहले कोरोना के तहत लागू स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन कर खुद कोरोना संक्रमित हुए फिर सुरक्षा उपायों का पालन करने में विफल रहा, जिसके चलते उसके जरिए लोगों में यह महामारी फैल गई।
खबरों की माने तो वायरस के लक्षण दिखाने के बावजूद भी उस व्यक्ति ने खुद को क्वारंटाइन नहीं किया। वही उसके द्वारा इस लापरवाही के चलते अब यह है महामारी उसकी पत्नी समेत अन्य 44 लोगों को हो गई है। बता दे महामारी से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है।
वहीं इस मामले पर यूएई सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ उमर अल हम्मादी ने कहा कि संक्रमण फैल गया क्योंकि निवासी ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया और एक साथ पूरे परिवार को इकट्ठा किया। उन्होंने बताया कि इस परिवार के एक सदस्य की महामारी से मौत हो गई है। फिलहाल बाकी के सदस्यों को सुरक्षा में रखा गया है।GulfHindi.com