एक नजर पूरी खबर
- ओमान खोल रहा 1 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों
- उड़ानों को लेकर जारी किए स्वास्थ्य नियम
- यात्रियों को सख्ती से करना होगा सभी नियमों का पालन
खाड़ी देशों से करोना काल में भारत वापसी करने वालों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ओमान सरकार ने भी बड़ा फैसला करते हुए 1 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को खोलने का फैसला किया है। वहीं सरकार ने अपने इस फैसले के तहत कई अहम नियम और कानूनों को लेकर भी कई फैसले किए हैं।
ओमान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को खोलने का फैसला करते हुए कोरोना के तहत कई स्वास्थ्य नियमों को भी लागू किया है। उन्होंने कहा कि इन उड़ानों में सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोरोना के तहत स्वास्थ्य नियमों का खास तौर पर पालन करना होगा। साथ ही सरकार द्वारा जारी सभी नियमों और कानूनों का भी सख्ती से पालन करना होगा। इस सभी नियमों का एकमात्र उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना है।
इसके तहत ओमान सरकार ने यात्रा के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन व सभी स्वास्थ्य नियमों का पालन करना अनिवार्य रखा है। साथ ही सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी जमा करना अनिवार्य है।GulfHindi.com