यूएई में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जारी की गई बड़ी अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि 1 जुलाई से हेल्थ इंश्योरेंस के कुछ सेवाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा। शुक्रवार को अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि किसी भी अमीराती के द्वारा स्पॉन्सर किए गए डोमेस्टिक हेल्पर जिसकी उम्र 60 वर्ष से नीचे है उनकी हेल्थ इंश्योरेंस की शुल्क में बढ़ोतरी की गई है।
कहा गया है कि अबू धाबी में ऐसे घरेलू कामगारों के लिए बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम शुल्क को Dh600 से बढ़ाकर Dh750 कर दिया गया है। इसके अलावा बेसिक प्लान में भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं।
बेसिक प्लान यूजर को नहीं चुकाना होता है अतिरिक्त शुल्क
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि बेसिक प्लान यूजर को अभी फिलहाल अतिरिक्त स्टैंडर्ड शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है। यह भी कहा गया है कि Medication coverage का शुल्क Dh1,500 प्रति वर्ष के हिसाब से चुकाना होता है जिसके लिए 30% को- पेमेंट शुल्क होता है।