छात्रों समेत सभी स्टाफ के लिए भी नियमों की लिस्ट जारी
संयुक्त अरब अमीरात में academic year 2022-23 के छात्रों समेत सभी स्टाफ के लिए भी नियमों की लिस्ट जारी कर दिया गया है। National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) ने कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी नियमों का पालन जरूरी है।
negative PCR test रिजल्ट प्रस्तुत करना जरूरी
बताया गया है कि Covid-19 से बचने के लिए ऐसे छात्र जिनकी उम्र 12 वर्ष से अधिक है उन्हें स्कूल के पहले दिन 96 घंटे के अंदर किया गया negative PCR test रिजल्ट प्रस्तुत करना होगा। बंद इलाकों में फेस मास्क पहनना होगा।
जो Covid-19 से संक्रमित हैं या जिनमे संक्रमण का खतरा अधिक हैं उन्हें ई लर्निंग की मदद लेनी चाहिए। इसके अलावा लागू सभी तरह के गाइडलाइन का पालन करें।