- मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं
यूएई में अब कोरोना वायरस मामलों में कमी देखी जा रही है। Ministry of Health and Prevention ने बताया है कि मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 1,396 मरीज़ ठीक हुए हैं और 4 मरीजों की मृत्यु हुई है।
- अबू धाबी जाने वाले यात्रियों को 12 दिन के होम quarantine में रहना होगा। इस दौरान wristband भी पहनना होगा।
अब तक कुल 695,619 संक्रमित पाए गए हैं और कुल 672,749 मरीज़ ठीक हुए हैं। वहीं कुल 1,982 मरीजों की मृत्यु हुई है। सभी को वैक्सीन लेना और नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।