संक्रमण में हर रोज उतार चढ़ाव हो रहा है
कोरोना वायरस संक्रमण में हर रोज उतार चढ़ाव हो रहा है। संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना अपडेट देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि रविवार को कोरोना वायरस के 2,015 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं। 1,531 संक्रमित ठीक हुए हैं और दो संक्रमितों की मृत्यु हुई है। अरब में अब तक कुल 857,657 संक्रमित मिले हैं और कुल 784,650 संक्रमित ठीक हुए हैं और कुल 2,264 संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
सभी संक्रमण से बचने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन जरूर करें
मंत्रालय का कहना है कि सभी संक्रमण से बचने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन जरूर करें। वहीँ अधिकारीयों के द्वारा भी सख्ती की जा रही है, ताकि संक्रमण में बढ़ोतरी न हो। जाँच के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी लोगों और प्रतिष्ठानों के द्वारा नियमों का पालन हो।
संक्रमण में कमी के मद्देनज़र उड़ानों के संचालन की सुविधा जैसे अहम मुद्दों पर भी फैसले किए जा रहे हैं
वहीँ अब संक्रमण में कमी के मद्देनज़र उड़ानों के संचालन की सुविधा जैसे अहम मुद्दों पर भी फैसले किए जा रहे हैं। जैसे कि कई अफ़्रीकी देशों पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया है। लेकिन इनका फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने टीका की खुराक पूरी कर ली है।