ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सभी लोगों को चेतावनी जारी की जाती रहती है
संयुक्त अरब अमीरात में ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सभी लोगों को चेतावनी जारी की जाती रहती है। कई तरह की पोस्ट के जरिए नागरिकों को इस बाबत सावधान किया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी छोटी सी चूक के कारण नागरिक लाखों रुपए गवा देते हैं।
अबू धाबी पुलिस ने ऐसे ही फ्रॉड के शिकार लोगों को पिछले सात महीनों में Dh21 million लौटाया है। अबु धाबी पुलिस के head of anti-fraud, Major Mohammed Al Aryani, ने बताया है कि साइबरक्राइम और फ्राड के करीब 1,740 केस दर्ज किए गए थे।
समय-समय पर सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाता है
पुलिस ने बताया है कि फ्रॉड को रोकने के लिए तमाम तरह की कोशिश की जाती है बैंक के साथ काम किया जाता है। इसके अलावा समय-समय पर सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाता है। लोगों से अपील की जाती है कि वह अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी शेयर ना करें। अगर गलती से भी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर कर दिया तुरंत बैंक या पुलिस को इसकी खबर दें।