साईबर फ्रॉड से बचाने के लिए लिया गया है
संयुक्त अरब अमीरात में लोगों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर चेतावनी दी जाती है ताकि उन्हें साइबर फ्रॉड से बचाया जा सके। खासकर बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि वह साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जाए। यह कारण है आंतरिक मंत्रालय के द्वारा ‘Hemayati’ (My Protection) नामक अभियान लॉन्च किया गया है।
बताते चलें कि यह अभियान ‘Together for a safer Internet for our children’ के तहत शुरू किया गया है। इसमें बच्चों को यह जानकारी दी जाती है कि उन्हें किसी भी कीमत पर अजनबियों के द्वारा भेजी गई ऑनलाईन फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करनी चाहिए।
अभियान के जरिए बच्चों को किया जायेगा जागरूक
यह जानकारी दी गई है कि इस अभियान के जरिए बच्चों को cyberbullying, electronic piracy सहित कई तरह के फ्रॉड की जानकारी दी जाएगी। बच्चों को बताया जाएगा कि इस तरह के स्कैम से बचने के लिए उन्हें मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए, antivirus protection इंस्टाल करनी चाहिए और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन अपडेट रखनी चाहिए।