स्मार्टफोन ने की कीमतों में कमी की घोषणा

Xiaomi के द्वारा भारत में अपने स्मार्टफोन के सीरीज पर कीमतों को कम कर दिया गया है। बताया गया है कि कंपनी ने Redmi Note 12 4G series के स्मार्टफोन की कीमतों में कमी की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था।

बताते चलें कि Redmi Note 12 4G स्मार्ट फोन के 6GB RAM/64GB storage variant को ₹14,999 में लॉन्च किया गया था। वहीं 6GB RAM/128GB storage variant की कीमत ₹16,999 तय की गई थी।

क्या है Redmi Note 12 4G स्मार्ट फोन की खासियत?

इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.67-inch Full HD+ Super AMOLED display दिया गया है। वहीं 1080*2400 pixels दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 685 SoC और Adreno 610 GPU से लैस है। 50-megapixel primary camera के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं 33W फास्ट चार्जर के साथ 5,000 mAh battery दी गई है।

क्या होगी इस स्मार्ट फोन की कीमत?

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 6GB RAM/128GB storage वेरिएंट की कीमत ₹12,999 तय की गई है। 6GB RAM/64GB storage की कीमत ₹10,999 तय की गई है। फ्लिपकार्ट पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 15 सौ रुपए कम हो जाएगी।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment