पूरी खबर एक नजर,
- Talabat राइडर्स के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया
- वाहन चालकों को जागरूक किया गया
ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया
30 Talabat डिलीवरी राइडर्स के लिए दुबई पुलिस की General Department of Traffic ने ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया है। Dubai Police और Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा मिलकर इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था जिसमे लोगों को जागरूक किया गया।
बताते चलें कि Brigadier Saif Muhair Al Mazroui, Director of the General Department of Traffic at Dubai Police, ने कहा है कि सड़क पर डिलीवरी राइडर्स को सावधान रहना चाहिए क्योंकि अभी फिलहाल इस तरह के मामलों में हादसों की घटना बढ़ी है।
जागरूक रहने की दी गई सलाह
इस वर्कशॉप में वाहन चालकों को गलत टर्न, गलत पार्किंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे विषयों पर चर्चा की गई। अधिकारी ने बताया कि मोटर बाइक एक्सीडेंट में कई लोगों की जान चली जाती है और जरा सी लापरवाही के कारण बड़े हादसे हो जाते हैं।