पूरी खबर एक नजर,
- तीर्थयात्रियों के लिए अहम खबर जारी
- उमराह तीर्थायत्रियो के वाहनों के लिए मुफ्त में पार्किंग स्पेस की व्यवस्था किया गया
तीर्थयात्रियों के लिए अहम खबर जारी
शनिवार को General Directorate of Traffic (Muroor) ने तीर्थयात्रियों के लिए अहम खबर जारी की है। Muroor ने बताया है कि जो भी लोग Eatmarna app के द्वारा उमराह करने का परमिट ले चुके हैं उन्हें पवित्र मस्जिद के सेंट्रल इलाके में अपने वाहन के साथ जाने की अनुमति नहीं है।
बताते चलें कि मस्जिद में जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने की व्यवस्था की गई रहती है। मक्का में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पांच सुरक्षित पार्किंग स्पेस की सुविधा उपलब्ध है।
उमराह तीर्थायत्रियो के वाहनों के लिए मुफ्त में पार्किंग स्पेस की व्यवस्था किया गया
यह भी बताया गया है कि उमराह तीर्थायत्रियो के वाहनों के लिए मुफ्त में पार्किंग स्पेस की व्यवस्था किया गया है। इसके अलावा प्राइवेट ट्रांसपोर्टेशन वाहनों की भी व्यवस्था है जो तीर्थयात्रियों को उनके घर जाकर पहुंचाएगी। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि उमराह के लिए उमराह परमिट काफी जरूरी है।