संयुक अरब अमीरात में अगर आप मेड या नैनी को हायर करना चाहते हैं तो आसानी से उनके लिए आवेदन कर सकते हैं। घरेलू कामगार के लिए वीजा आवेदन करना एक आसान प्रक्रिया है जिसके लिए Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) में आवेदन करना होता है। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सभी घरेलू कामगारों को Tadbeer centres के द्वारा हायर किया जाता है।
कितने साल के लिए घरेलू कामगार को मिलेगा वीजा?
नैनी हायर करने के लिए घरेलू कामगार को खुद ही स्पॉन्सर कर सकते हैं या फिर सबसे पहले Tadbeer centre जाना होगा और वहां अपनी जरूरत के बारे में बताना होगा। यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है। सेंटर खुद ही अपना वर्कर भेजकर सारा प्रक्रिया पूरा करा देता है। कोई भी फैमिली अपनी जरूरत के हिसाब से ही कामगार को हायर कर सकते हैं। वहीं घरेलू कामगार के लिए वीजा की बात करें तो अगर प्रवासी रेगुलर रेजिडेंस वीजा पर हैं तो वह 1 वर्षीय डोमेस्टिक घरेलू वर्कर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर प्रवासी गोल्डन वीजा पर हैं तो 2 वर्षीय डोमेस्टिक घरेलू वर्कर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
घरेलू कामगार की कैटेगरी में आते हैं यह कामगार
1. Housemaid/servant
2. Sailor
3. Guard
4. Shepherd
5. Jockey
6. Tamer
7. Falcon care-taker
8. Worker
9. Housekeeper
10. Cook
11. Nanny/babysitter
12. Farm worker/grower
13. Gardener
14. Personal trainer/coach
15. Private tutor
16. Home nurse
17. Personal assistant
18. Private agricultural engineer
19. Personal/family driver.